पटना में अब मात्र 15 रुपए में रहना और भरपेट खाना, साथ ही पीने के लिए आरओ पानी भी उपलब्ध

पटना में अब मात्र 15 रुपए में रहना और भरपेट खाना, साथ ही पीने के लिए आरओ पानी भी उपलब्ध

राकेश कुमार/जनपथ न्यूज
जुलाई 10, 2021

पटना: बिहार की राजधानी और बड़ा शहर होने के कारण पटना में रोजाना हजारों लोगों का आना- जाना लगा रहता है। कोई परीक्षा देने, को डाक्‍टर से दिखाने तो कोई कचहरी के काम से पटना आते रहता है। ऐसे लोगों के लिए पटना के नगर निगम ने एक शानदार व्‍यवस्‍था की है। ऐसे लोग अब पटना में बिना एक पैसा खर्च किए रात में ठहर सकेंगे, साथ ही केवल 15 रुपए खर्च कर खाना भी खा सकेंगे। यह व्‍यवस्‍था गायघाट पावर सब स्‍टेशन के पास डंका इमली में ठीक गांधी सेतु के नीचे की गई है। यहां निगम ने सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस शानदार रैन बसेरा शुरू किया है, जिसका उद्घाटन पिछले मंगलवार को ही किया गया था।

मात्र 15 रुपए में लोगों को गुणवत्तापूर्ण थाली मिलेगी। इस थाली में दिन में जहां चावल, दाल, सब्जी, भुजिया और अचार दिया जाएगा, वहीं रात में 15 रुपए में 5 रोटी, दाल, सब्जी, भुजिया और अचार दिया जाएगा। गाय घाट स्थित रैन बसेरा से इसकी शुरुआत की गई है। इसके बाद शहर के 20 विभिन्न इलाकों में इसे शुरू किया जाएगा

पटना नगर निगम के राजस्व पदाधिकारी और रैन बसेरा के इंचार्ज मो. रिजवान अहमद अंसारी के मुताबिक यहां महिला और पुरुष के लिए चौकी पर बिस्तर के साथ 100 बेड उपलब्ध हैं। यहां ठहरने वालों के लिए बिजली और पंखे के साथ आरओ का पानी पीने के लिए मिल रहा है। यहां केवल 15 रुपए में शाकाहारी भोजन एवं 25 से 45 रुपये में मांसाहारी भोजन की भी व्‍यवस्‍था है। यहां भोजन करने के लिए जरूरी नहीं कि आपको ठहरना भी पड़े। सुबह आठ बजे से लेकर रात के 10 बजे तक यहां भोजन की सुविधा ली जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *