राकेश कुमार
मुजफ्फरपुरः बस स्टैंड में आग लगने से धू-धूकर जली 3 बसें, लोगों में मची अफरा-तफरी
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर इलाके के बैरिया बस स्टैंड में मंगलवार को भीषण आग गई। जानकारी के अनुसार, घटना अहियापुर इलाके के बैरिया बस स्टैंड की है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड में खड़ी तीन बसें अचानक धू-धूकर जलने लगीं। स्थानीय लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की। फिर आनन फानन में लोगों ने मामले की जानकारी फायर स्टेशन में दी, जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में तीन बसें बुरी तरह से जलकर राख हो गई लेकिन वहीं इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
बताया गया कि बस स्टैंड में कई बस लगी थी। इसी क्रम में एक बस में आग की लपट तेज होने लगी। देखते ही देखते और दो बसों में आग पकड़ लिया। सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि बस पर यात्री नहीं थे। सभी बस स्टैंड में खड़ी थी। इसी क्रम में एक बस में आग लगी। इसके बाद अन्य दो बसों को लपट में ले लिया। आग लगने का सही कारण का पता नहीं चल सका है। कहा जा रहा कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। लेकिन, दमकल कर्मियों का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी। हादसे में किसी तरह की हताहत होने की खबर नहीं है।