श्री सैयद ज़की हैदर देश सेवा पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिन बनाए गए

श्री सैयद ज़की हैदर देश सेवा पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिन बनाए गए

देश सेवा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने श्री सैयद जकी हैदर को देश सेवा पार्टी का राष्ट्रीय संगठन सचिव और राष्ट्रीय महासचिव का सलाहकार नियुक्त किया है।
श्री हैदर नई उम्मीद समाचार एजेंसी के संपादक तथा प्रबंध निदेशक हैं।
नई उम्मीद समाचार एजेंसी भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी है। श्री हैदर एक जाने माने पत्रकार हैं तथा उन के लेख व समाचार भारत तथा भारत से बाहर कई देशों में नियमित रूप से प्रकाशित होते रहते हैं।
श्री ज़की हैदर दिल्ली से प्राशित होने वाले “स्वास्थ प्रहरी” नामक पत्रिका के प्रबंध संपादक हैं।
उन्होंने हिन्दी दैनिक “समय और समाज”, मुम्बई से प्राशित होने वाले मराठी दैनिक “सामना” तथा गांधी नगर गुजरात से प्रकाशित होने वाले “संदेश” दैनिक में न्यूज़ ऐडिटर के तौर पर काम किया है।
वह दिल्ली से प्रकाशित होने वाले हिन्दी दैनिक “हिन्दुस्तान” के ब्योरो चीफ़ भी रहे हैं।
साल 2010 में उन्होंने दिल्ली से “दहशत” नाम का एक पाक्षिक समाचार पत्र भी प्रकाशित किया।
उन्होंने 2011 से 2013 तक दिल्ली में “दहशत न्यूज़ नैटवर्क” (डी.ऐन.ऐन.) नाम का एक केबिल चैनल भी चलाया।
इसी के साथ उन्होंने दिल्ली से “लोकतंत्र की शान” नाम का एक हिन्दी दैनिक और “अलग़ौस” नाम का एक उर्दू दैनिक समाचार पत्र भी निकाला।
वह “बौलिवुड ऐक्सप्रैस” नाम की एक फ़िल्मी पत्रिका के सम्पादक रहे हैं।
साल 2017 से वह “नई उम्मीद” नाम की न्यूज़ एजंसी संपादक व प्रबंध निदेशक हैं।
वह समाज सेवा से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने “जनमानव कल्याण सेवा समिति” की स्थापना की और उस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। यह संस्था समस्त भारत में जनता की सेवा के काम में लगी हुई है।
वह “इसलामिक वैलफ़ेयर एजुकेशनल एंड सोशल ट्रस्ट” के संस्थापक तथा चीफ़ ट्रस्टी भी हैं।
उन के आने से देश सेवा पार्टी को बहुत लाभ होगा।

Related posts

Leave a Comment