मधु दास बनीं इंडिया एलिगेंट मिस बिहार
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 14 सितम्बर ::
राजधानी पटना के होटल मगध में मिस्टर-मिस इंडिया एलिगेंट सीजन सिक्स बिहार फिनाले संपन्न हो गया, जिसमें बिहार से मधु दास, आर्यन और अनिकेश जयसवाल का चयन किया गया है।
मिस्टर-मिस इंडिया एलिगेंट सीजन सिक्स के बिहार फिनाले में बिहार के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शो में बिहार के युवा और युवती ने रैंप वॉक के साथ-साथ अपने टैलेंट का भी प्रदर्शन किया।
जहां बिहार में प्रतिभा को दिखाने के लिए लोगों को प्लेटफार्म नहीं मिलता है, वहीं होटल मगध के संचालक अमित कुमार और सब्लीन प्रोडक्शन के संचालक सचिन केशव ने इस शो को सफल बनाया है। कार्यक्रम में बॉलीवुड के कलाकारों में आरव कुमार (इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज), नवीन कुमार, घनश्याम (सुपर थर्टी एक्टर), अमर राज सक्सेना (फेमस टीवी एंकर), विशु बाबा सोनी (सिंगर), शामिल हुए।
कार्यक्रम में जज के रूप में श्रुति चौबे (मिस बिहार), आकांक्षा (मिस बिहार), श्वेता झा (मिसेज इंडिया कॉन्टिनेंटल), ज्योति दास (मिसेज बिहार), अभिजीत कुमार, जिया खान(स्पेशल सेलिब्रिटी गेस्ट) शामिल थे।
शो में विशेष अतिथि के रूप में नेशनल यूथ अवार्डी डा. नम्रता आनंद और जीकेसी मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार उपस्थित थे।
शो में आर्यन और अनिकेश जयसवाल पुरुष वर्ग मे विजेता हुए वही महिला वर्ग में पूर्णिया निवासी मधु दास विजेता रही।
इसप्रकार विजेताओं का बिहार स्टेट फिनाले में सेलेक्शन हुआ।
ग्रैंड फिनाले 25 सितंबर को जयपुर के होटल ग्रैंड मेपल में होगा। ग्रैंड फिनाले के डायरेक्टर मनोज सोनी होंगे। सबलाइन प्रोडक्शन के संचालक के अनुसार, आने वाले समय में बिहार और राजधानी पटना के युवाओं के लिए इस तरह का कार्यक्रम उनका प्रोडक्शन हाउस करेगा। ऐसा करने से ही बिहार और राजधानी पटना के युवाओं को टैलेंट दिखाने के लिए प्लेट -फार्म मिलता रहेगा।