राकेश कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा जिले में नवरात्रि की धूमधाम से तैयारी की जा रहीं है। बताते चले कि मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत सिरसिया दुर्गा मंदिर में धूमधाम से पूजा की जाती है और दशहरा यानि नवरात्रि से पहले तैयारी शुरू कर दी जाती है।
आपको बता दे कि यहां पहुंचने वाले भक्तों की मुदादें पूरी होती है। मां के मंदिर में दूरदराज सहित आसपास के कई गांव के भक्त पूजा अर्चना को पहुंचते हैं। धार्मिक मान्यता है की सिरसिया गांव सहित आसपास के गांव में आने वाले विपत्ति से मां दुर्गा रक्षा करती है। प्रत्येक नवरात्र में कलश स्थापना के दिन 108 कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाती है।
इस नवरात्रि में कलश स्थापना से पूर्व 108 कुंवारी कन्याओं कलश यात्रा निकाला गया कलश यात्रा सिरसिया मंदिर परिसर से निकल कर अनेक गाँव से होकर दुबारा सिरसिया दुर्गा मंदिर में कलश समर्पित किया। जहां समाजसेवी रंजन कुमार उर्फ पप्पू मनोरंजन सिंह युवा कमेटी के सदस्य दीपक कुमार , रोहित कुमार, अधिवक्ता विनोद कुमार, मुन्ना कुमार मंडल,अधिवक्ता विनोद कुमार सनोज कुमार , करण कुमार , कमलेश्वरी मंडल, गौतम कुमार , आलोक तिवारी, कुंदन, चुनचुन मंडल व अन्य ने ने पूजन कराते हुए कलश को स्थापित किया।