34.7 C
Patna
Tuesday, May 13, 2025
spot_img

Intel-Jio deal: Intel ने रिलायंस जियो में किया 1894 करोड़ रुपए का निवेश

अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी इंटेल रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इंटेल इस डील से जियो में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी.

बता दें इंटेल दुनिया में कम्प्यूटर चिप बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. करीब तीन महीने में​ रिलायंस जियोमें विदेशी कंपनियों द्वारा यह 12वां निवेश है.

इसके पहले फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा, जनरल अटलांटिक,केकेआर, मुबाडाला, सिल्वर लेक, ADIA, TPG, L Catterton, PIF ने ​जियो में निवेश किया है. जियो ने इन सभी प्रमुख टेक्नोलॉजी निवेशकों से 117,588.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

इंटेल टेक्नोलॉजी सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक है. इंटेल कैपिटल, जिसके माध्यम से कंपनी ने जियो प्लैटफार्म में निवेश किया है वह 5G क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों में निवेश करती है.

1991 के बाद से इंटेल कैपिटल ने दुनिया भर में 1,582 से अधिक कंपनियों में 12.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. Jio में इससे पहले बड़ा निवेश सऊदी अरब की PIF द्वारा किया गया था, जिसने 2.32% हिस्सेदारी के लिए 11,367 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!