मानव सेवा ही है लक्ष्य-ए. पी.पाठक
बाबू धाम ट्रस्ट एक परिवार का नाम है जिसके सभी सदस्य मानवता की सेवा का शपथ लेते है।इसका उद्देश्य ही मानव सेवा का है और मेरा तो उद्देश्य शुरू से ही ऐसा ही रहा है।जब मैं सरकारी सेवक था तब भी और जब समाज सेवी हूँ तब भी। उक्त बातें बाबू धाम ट्रस्ट के संस्थापक और पूर्व बयूरोक्रेट श्री अजय प्रकाश पाठक ने बाबू धाम द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में कहीं।
आपको बता दें कि हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबू धाम ट्रस्ट द्वारा नरकटियागंज प्रखंड के प्रमुख सुशीला देवी के दरवाजे पर उनके पति राम केश्वर गुप्ता की उपस्थिति में बनवरिया पंचायत के अजुआ गांव में लगभग सैकड़ों गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।लोगो को सर्दी से बचाने के लिए बाबू धाम ट्रस्ट शिविर लगा कर कंबल वितरण करती है।कंबल वितरण समारोह पर मंच का संचालन रुपेश मिश्रा के द्वारा किया गया और इस मौके पर ग्रामीण रामविहारी महतो,नंदकिशोर शाह,मुन्ना पटेल,रत्नेश गुप्ता,मनोज ओझा,विवेक कुमार आदि लोगो की उपिस्थिति रही।
इस मौके पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं में पूरा उत्साह दिखा।श्री पाठक ने ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की प्रसंशा करते हुए कहा कि बाबू धाम परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद अर्पित करता हूं।पूरे लॉकडौन में इन लोगो ने जो जज्बा दिखाया है उनको मेरा प्रणाम है।इनकी मेहनत का ही नतीजा है कि मुझे भी पुरस्कृत किया गया।
ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पहले ए.पी.पाठक को कोरोना काल मे मानव सेवा के लिए रामनगर एसडिपीओ द्वारा पुरस्कृत किया गया था।इसी के लिए श्री पाठक ने कार्यकर्ताओ को धन्यवाद भी दिया।उक्त मौके पर ट्रस्ट कार्यकर्ता अमिश मिश्रा,शशि भूषण मिश्र,विक्रम यादव, अशोक तिवारी, म० शानी आदि उपस्थित रहे।