दिल्ली ड्राइवर की मौत होने से घिरी सरकार, तो केजरीवाल बोले- ये समय एक दूसरे पर दोषारोपण का नहीं

राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह हुई जोरदार बरसात के बाद मिंटो रोड के अंडरपास के नीचे पानी भर गया और एत डीटीसी बस भी उसमें डूब गई। लेकिन इस जलभराव में एक ड्राइवर का शव भी बरामद हुआ है। अब इस मामले में सियासी पारा भी चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया और सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से इस घटना पर बयान सामने आया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, इस साल सभी एजेंसियां, चाहे वो दिल्ली सरकार की हों या MCD की, कोरोना नियंत्रण में लगी हुई थीं. कोरोना की वजह से उन्हें कई कठिनाइयां आईं. ये वक्त एक दूसरे पर दोषारोपण का नहीं है. सबको मिल कर अपनी जिम्मेदारियां निभानी है. जहां-जहां पानी भरेगा, हम उसे तुरंत निकालने का प्रयास करेंगे.’
केजरीवाल ने आगे कहा कि, ‘मिंटो ब्रिज से जलभराव निकाल दिया गया है. आज सुबह से ही मैं एजेंसियों के संपर्क में था और वहां से पानी हटाने की प्रक्रिया मॉनिटर कर रहा था. दिल्ली में ऐसे और भी स्थानों पर हम नजर रखे हुए हैं. जहां भी पानी जमा हुआ है उसे तुरंत पंप किया जा रहा है.’
इससे पहले इस घटना पर मनोज तिवारी ने ट्वीट किया और कहा कि, ‘कुछ घंटों की बारिश में बिगड़े हालात, तो महीनों की बारिश में दिल्ली का क्या हाल होगा? अरविंद केजरीवाल जी मॉनसून की पहली बारिश ने ही आपकी तैयारियों की कलई खोल दी. आगे होने वाली बारिश से निपटने के लिए तुरंत ठोस योजना तैयार करें, ताकि दिल्ली को डूबने और लोगों को तकलीफ से बचाया जा सके.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *