प्रेस विज्ञप्ति
सुजीत गुप्ता हत्याकांड के 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी हत्यारो की गिरफ़्तारी न होने के कारण उनके पिता तारकेश्वर साह और महिला विकास सेवा संस्थान द्वारा श्री चंद्र मंदिर पर चल रहा धरना देर रात तक जारी रहा,
पुलिस प्रशासन के हाथ पाव उस समय फूलने लगा जब मृतक सुजीत गुप्ता की पत्नी अपने 6 माह के पुत्र के साथ अनशन में शामिल हो गयी, आनन फानन में पुलिस प्रशासन ने परिजनों से वार्तालाप करना शुरू किया, अनशन स्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासन से घंटे भर की बात-चीत बनतीजा रही, जब पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार एवं डी० एस० पी० गोरख राम द्वारा परिजनों को समझाने-बुझाने तथा 15 दिन के अंदर मामले का उदभेदन करने के आश्वासन देने पर अनशन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया, साथ ही परिजनों द्वारा यह भी चेतावनी दिया गया की यदि 15 दिन के अंदर मामले का उदभेदन नहीं हुआ तो बृहत्त स्तर पर अनशन किया जायेगा इस प्रकार देर रात लगभग 10:00 बजे अनशन स्थगित कर दिया गया, बाद में मृतक के पिता तारकेश्वर साह, गोविन्द जायसवाल, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रमोद जायसवाल, अजित गुप्ता ने एस० पी० से मुलाकात कर सम्बंधित ज्ञापन सौपा