बिहार के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार का कोरोना से हैदराबाद के अस्पताल में निधन

राकेश कुमार
पटना
मई 18, 2021

बिहार के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार का कोरोना से हैदराबाद के अस्पताल में निधन

पटना: देश के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात कुमार का मंगलवार को कोरोना के कारण निधन हो गया। डॉक्टर प्रभात ने अपनी अंतिम सांस हैदराबाद के हॉस्पिटल में ली। ज्ञात हो कि देश के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रभात कुमार पिछले कई दिनों से कोरोना के कारण गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे।

कुछ दिन पहले उनकी स्थिति काफी नाजुक हो गई थी जिसके बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उनको एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाया गया था। इससे पहले पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। पटना के सबसे व्यस्त कार्डियोलॉजिस्ट में गिने जाने वाले डॉ. प्रभात से दिखाने के लिए मरीज कई महीने तक का इंतजार करते थे।

बिहार के लोगों को पहले एंजियोप्लास्टी के लिए एम्स या फोर्टिस जैसे संस्थानों में जाना पड़ता था लेकिन डॉ. प्रभात ने यह सुविधा पटना में ही उपलब्ध करायी। पटना के राजेन्द्रनगर में मेडिका हार्ट इंस्टीट्यूट को खड़ा करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। वर्ष 1997 में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल से काम की शुरुआत की। वे इनवेसिव और नन इनवेसिव दोनों तरह के कार्डियक इलाज करते थे।

Related posts

Leave a Comment