छ्ठ पूजा के शुभ अवसर पर छठ वर्तियों के बीच सुप और फल का किया गया वितरण
भाजपा ओ. बी. सी. मोर्चा महानगर जिला अध्यक्ष मुकेश शाह के द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन और खरना के पावन अवसर पर सैकड़ो छठ-व्रतियों और गरीबों के बीच सुप,फल एवं अन्य पूजन सामग्री का वितरण किया गया
अन्य सहयोगी के रूप में भाजपा ओ. बी. सी. मोर्चा महानगर जिला उपाध्यक्ष कुमार अभिषेक इत्यादि मौजूद थे।इस अवसर पर मुकेश शाह ने बताया कि मानव सेवा ही मेरा धर्म है और मानव सेवा से बढ़कर धरती पर और कोई धर्म नहीं है। इस अवसर पर ममता साहू, इत्यादि उपस्थित थे।