कंकड़बाग पटना के अशोक नगर रोड 2 के राजधानी युवा क्लब पार्टी ने छठ व्रतियों के बीच सूप का वितरण किया।
स्टॉल लगाकर व्रतियों के बीच सैकड़ो की संख्या में सूप का वितरण किया गया। इस मौके पर हेमंत, गोनू, हरीश, सावन, सुमंत, आशुतोष प्रतीक, अमन, सूरज, संतोष, प्रकाश, गौरव, राहुल और अनूप समेत राजधानी युवा क्लब पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजदू थे।