डेस्क रिपोर्ट,गोरखपुर/पिपराइच, शनिवार को
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डिजिटल सखियों ने पिपराइच के विभिन्न ग्राम पंचायत में योगाभ्यास के द्वारा, निरोग रहने एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग्य का अभ्यास किया गया , जिसमें उद्यमी महिलाओ, समुदाय के लोगों एवं बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की *थीम एक, धरती एवं एक स्वास्थ्य के लिए योग* पर अपने विचार साझा करते हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का महत्व को साझा किया। इस अवसर पर डिजिटल सखी परियोजना की ज्वाइंट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर व राज्य आई.सी.समिति सदस्य गीता कौर ने वर्चुअल रूप से, परियोजना चयनित डिजिटल सखियों के 35 गांम पंचायतों में जुड़कर उन्हें योग एवं अन्य जानकारियां साझा की। साथ बताया कि पिपराइच ब्लॉक को गोरखपुर का आदर्श ब्लॉक एवं डिजिटल रूप से समृद्ध सशक्त एवं आत्मनिर्भर ब्लॉक बनाना, हम लोगों की इच्छा है और इस पर हम लोग काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर डिजिटल सखी, नैयापार से मीना देवी, लुहासी से शीला देवी, इस्लामपुर से गायत्री सिंह, कोनी से मेनिका देवी रमवापुर से मेनका सिंह आदि शामिल रहे।