38 C
Patna
Friday, May 9, 2025
spot_img

Coronavirus की पहली Made in India वैक्सीन 15 अगस्त को हो सकती है लॉन्च, जानें कहां होगा क्लिनिकल ट्रायल

पहली मेड-इन-इंडिया कोरोनावायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) 15 अगस्त तक लॉन्च की जा सकती है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (Bharat Biotec) के साथ पार्टनरशिप में ‘Covaxin’ को विकसित करने के लिए फास्ट-ट्रैकिंग प्रयास किए हैं. सरकार की टॉप मेडिकल रिसर्च बॉडी ने कहा है कि स्वदेशी कोविड-19 (COVID-19) वैक्सीन (BBV152 COVID वैक्सीन) के क्लिनिकल ट्रायल के लिए एक दर्जन संस्थानों का चयन किया गया है.

जल्द शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल
बायोटेक के अनुसार, ICMR और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (NIV) के साथ मिलकर इस दवा को तैयार किया गया है. इसका जल्दी ही ह्यूमन ट्रायल शुरू हो जाएगा. ICMR द्वारा संस्थानों को क्लिनिकल ट्रायल करने के लिए कहा गया है क्योंकि यह सरकार के सर्वोच्च स्तर पर प्राथमिकता वाली परियोजना है.

वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल को लेकर ICMR ने संस्थानों को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि वैक्सीन को SARS-CoV-2 के स्ट्रेन से लिया गया है, जिसे ICMR-NIV द्वारा आइसोलेट किया गया है. ICMR और भारत बायोटेक संयुक्त रूप से प्री-क्लिनिकल के साथ-साथ इस वैक्सीन के नैदानिक ​​विकास के लिए काम कर रहे हैं.

संस्थानों को क्लिनिकल ट्रायल के अप्रूवल में तेजी लाने की सलाह
अंतिम परिणाम इस परियोजना में शामिल सभी क्लिनिकल ट्रायल साइट्स के सहयोग पर निर्भर करेगा. ICMR ने संस्थानों को क्लिनिकल ट्रायल से संबंधित अप्रूवल में तेजी लाने की सलाह दी है और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इस सप्ताह से इसकी शुरुआत हो जाए.

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया, सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने फेस 1 और फेस 2 ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल शुरू करने की अनुमति दे दी है. इसके पहले कंपनी ने प्रीक्लीनिकल स्टडीज से प्राप्त परिणाम सौंपे थे.

भारत बायोटेक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, डॉ. कृष्णा एला ने कहा, “हम कोविड-19 के खिलाफ भारत के पहले घरेलू स्तर पर विकसित वैक्सीन, कोवैक्सीन की घोषणा कर गौरवान्वित हैं. इस वैक्सीन के विकास में ICMR और NIV की सहभागिता महत्वपूर्ण रही है.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!