33.2 C
Patna
Saturday, April 19, 2025
spot_img

आयोग सुनिश्चित करेगा – बच्चे के साथ किसी भी स्तर पर कोई अन्याय नहीं हो : डॉ. अमरदीप* 

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 16 अप्रैल ::

बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्‍यक्ष डॉ. अमरदीप एवं सदस्‍यगण – डॉ. हुलेश मांझी, शीला पंडित, डॉ. सुग्रीव दास एवं राकेश कुमार सिंह की पीठ ने बुधवार को बच्चों के अधिकार एवं संरक्षण से जुड़े मामलों की सुनवाई शुरू की। कुल तीन मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें एक आर०टी०ई० और एक जे०जे० एक्‍ट से जुड़ा मामला था, जिसमें दो मामलों का निष्‍पादन कर दिया गया। वहीं एक अन्‍य मामले में अगली तिथि निर्धारित की गई।

बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्‍यक्ष डॉ. अमरदीप ने कहा कि आयोग बच्चों की बेहतरी के लिए अपने दायित्व को लेकर गंभीर है। हमलोगों ने सुनवाई की शुरुआत कर दी है। अब यह सिलसिला अवाध गति से जारी रहेगा। आयोग में जो न्यायिक शक्तियां निहित हैं उनका उपयोग कर आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी बच्चे के साथ किसी भी स्तर पर कोई अन्याय नहीं हो।

ध्यातव्य है कि सुनवाई में अध्‍यक्ष एवं सदस्‍यगण के साथ-साथ सचिव कौशल किशोर, आईएएस एवं विधि परामर्शी अजय कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!