बिहार में एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया लॉकडाउन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया एलान
राकेश कुमार, मई 24, 2021
पटना: बिहार में कोरोना लॉकडाउन 1 जून तक बढ़ा दिया गया है. राज्य में यह लॉकडाउन-3 है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा है, “कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।”
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पहली बार 5 मई से 15 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया था। दूसरी बार 16 मई से 25 तक और अब तीसरी बार 26 मई से 1 जून तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस तरह बिहार में कुल 27 दिनों का लॉकडाउन हो गया है. इस दौरान पहले की ही तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे।
राज्य में लॉकडाउन से पहले रोजाना औसतन 10,000 से ज्यादा नए कोविड केस मिल रहे थे लेकिन लॉकडाउन के बाद राज्य में हालत सुधरे हैं। रविवार को संक्रमण के 4002 नये मामले सामने आए हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटों में 107 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर में भी सुधार हुआ है।