बाइक सवार नकाबपोशों ने व्यापारी से दिनदहाड़े छह लाख लूटे

बाइक सवार नकाबपोशों ने व्यापारी से दिनदहाड़े छह लाख लूटे

राकेश कुमार, जून 1, 2021

पटना : पटना सिटी के मालसलामी थाना अंतर्गत मारूफगंज मंडी से सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे दुकान बंद कर दमराही घाट पानी टंकी के समीप घर लौट रहे मिरचाई व्यापारी अमरदीप कुमार को घर से कुछ कदम पहले ही नकाबपोश अपराधियों ने निशाना बनाया। पिस्तौल का भय दिखाकर व्यापारी से लगभग छह लाख रुपये से भरा झोला और एक स्कूटी लूट कर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मालसलामी थाना के प्रभारी अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि लूट की यह घटना उस समय हुई जब मिरचाई व्यापारी मारूफगंज स्थित दुकान बंद कर सुबह करीब 10:30 बजे घर लौट रहे थे। बाइक व पैदल रहे चार की संख्या में हेलमेट पहने अपराधी सीसीटीवी की रिकॉर्डिग में नजर आ रहे हैं। अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के समक्ष व्यापारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लूट 5-6 लाख रुपये की हुई है।

पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल में व्यापारी का सहयोग लिया जा रहा है। चोरी की बाइक से घटना को अंजाम दिया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *