25.7 C
Patna
Friday, March 28, 2025
spot_img

बाइक सवार नकाबपोशों ने व्यापारी से दिनदहाड़े छह लाख लूटे

बाइक सवार नकाबपोशों ने व्यापारी से दिनदहाड़े छह लाख लूटे

राकेश कुमार, जून 1, 2021

पटना : पटना सिटी के मालसलामी थाना अंतर्गत मारूफगंज मंडी से सोमवार की सुबह करीब 10:30 बजे दुकान बंद कर दमराही घाट पानी टंकी के समीप घर लौट रहे मिरचाई व्यापारी अमरदीप कुमार को घर से कुछ कदम पहले ही नकाबपोश अपराधियों ने निशाना बनाया। पिस्तौल का भय दिखाकर व्यापारी से लगभग छह लाख रुपये से भरा झोला और एक स्कूटी लूट कर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मालसलामी थाना के प्रभारी अध्यक्ष दीपांकर कुमार ने बताया कि लूट की यह घटना उस समय हुई जब मिरचाई व्यापारी मारूफगंज स्थित दुकान बंद कर सुबह करीब 10:30 बजे घर लौट रहे थे। बाइक व पैदल रहे चार की संख्या में हेलमेट पहने अपराधी सीसीटीवी की रिकॉर्डिग में नजर आ रहे हैं। अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के समक्ष व्यापारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लूट 5-6 लाख रुपये की हुई है।

पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल में व्यापारी का सहयोग लिया जा रहा है। चोरी की बाइक से घटना को अंजाम दिया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!