पटना कालेज में लगा आयुष्मान भारत फाउंडेशन की निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

  • जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 6 नवम्बर::

पटना कालेज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सोमवार को आयुष्मान भारत फाउंडेशन की महत्वकांक्षी परियोजना के तहत लगाया गया। शिविर मे कालेज के अध्यापको, छात्रों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श और दवाये वितरित किया गया।

आयुष्मान भारत फाउंडेशन (डॉ संघ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम निदेशक ओम हेल्थ केयर एवम जाँच घर डॉ आर के गुप्ता ने शिविर में उपस्थित लोगों को बिहार में फैल रही बीमारी डेंगू के लक्षण और उससे बचाव के बारे मे जागरूक किये l डॉ गुप्ता ने बच्चो को हाइजिन के बारे मे भी जानकारी दिए और बीमारी से पहले उसकी सुरक्षा स्वास्थ्य रहने का मूल मन्त्र बताया। ह

शिविर में डॉ रजनी कुमारी क्लिनिकल साइकोलॉजीस्ट पी एम सी एच पटना उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी l शिविर के संयोजक पटना कालेज के प्राचार्य, इतिहास बिभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ तरुण कुमार, प्रोफेसर अविनाश कुमार एवम लैब टेक्निशियन अनीश कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रबंधन हरे राम कुमार ने किया था।

शिविर मे लगभग 145 लोगो ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लिया। इस अवसर कालेज के अनेक सम्मानित प्रोफेसर, स्टाफ और गणमान्य उपस्थित रहे।
——-

Related posts

Leave a Comment