कोरोना में कार्यरत डॉक्टरों के नाम और नंबर सार्वजनिक हों एपी पाठक

कोरोना में कार्यरत डॉक्टरों के नाम और नंबर सार्वजनिक हों… एपी पाठक

भारत सरकार के भूतपूर्व एडीजी , बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक और नेक्स जेन एनर्जिया के एमडी अजय प्रकाश पाठक ने मिडिया से बात करते हुए कोरोना महामारी से बचाव और जन जागरूकता पर खुलकर अपनी बात रखी।

उन्होंने कहा कि आम अवाम विशेष परिस्थिति में चिकित्सकों से फोन कॉल, विडियो कॉल, व्हाट्सएप और मैसेज करके निःशुल्क परामर्श ले सकते है और यह तब संभव होगा जब प्रशासन डॉक्टरों का नाम और नंबर सार्वजनिक करें।

साथ ही श्री पाठक ने लोगों से अपील किया कि इस आपदा के समय लोग संयम से काम लें और घर पे रहें। अन्यंत आवश्यक होने पर ही मास्क पहनकर घर से निकलें और सामाजिक दुरी बनाएं रखें।

साथ ही टिका लगवाएं और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें ।

खानपान का ध्यान रखें और एहतियात बरतें,सोच पॉजिटिव रखें तभी आप नेगेटिव होंगे ।

साथ ही श्री पाठक ने कहा कि सरकार को कैंप लगाकर टीकाकरण करनी चाहिए।लोगों को जागरूक करके टीका लगवाने का काम करने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ता अलग अलग प्रखंडों में लोगों की मदद कर रहे है और सभी कार्यकर्ताओं को लोगों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *