संवाददाता
महिला दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षा अलका लांबा जी ने बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्षा मंजूबाला
पाठक को महिला कांग्रेस हेतु प्रशंसनीय और समर्पण भरे कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया और सर्टिफिकेट से मंजूबाला पाठक को नवाजा।
संवाददाताओं से बातचीत में मंजूबाला पाठक ने कहा कि वो महिलाओं के उत्थान,उनके स्वावलंबन और विकास के लिए आजीवन कार्य करते रहेंगी और महिला कांग्रेस के और मजबूती और महिलाओं की और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए और मनोयोग से काम करते रहेंगी।
इससे पहले अखिल भारतीय राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्षा अलका लांबा ने कहा कि महिला कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजना हर विधान सभा क्षेत्र में महिलाओं के लिए “सेनेटरी नैपकिन” की आसान उपलब्धता हेतु सभी विधानसभा क्षेत्रों में सेनेटरी नैपकिन की फैक्ट्री की स्थापना करने हेतु मंजूबाला पाठक को नरकटियागंज विधानसभा हेतु निर्देश दिया।
जिसको मंजूबाला पाठक ने हर्ष के साथ स्वीकार कर लिया।
- आपको बताते चलें कि कांग्रेस नेत्री मंजूबाला पाठक ने बताया कि नरकटियागंज विधानसभा में सेनेटरी पैड का कारखाना खोलने से महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा और महिलाओं को आसान रूप से सेनेटरी पैड भी उपलब्ध हो सकेगा जिससे उनके स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
आपको बताते चलें कि मंजूबाला पाठक शुरू से ही महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए काम करते रहती है।
ज्ञात हो कि मंजूबाला पाठक ने अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से विगत एक दशकों से महिलाओं और लड़कियों के लिए वाल्मिकीनगर विधान सभा के सभी महिला विद्यालयों में अपने ट्रस्ट के माध्यम से सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया था।
जिससे लड़कियों को काफी सहूलियत हुई थी।
जब हमारे संवाददाताओं ने कांग्रेस नेत्री मंजूबाला पाठक से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अलका लांबा जी उनके प्रेरणास्रोत है और उनसे लगातार प्रेरणा लेकर मंजूबाला पाठक क्षेत्र में काम करते रहती है
साथ ही उन्होंने बताया कि वो मिशन मोड पर नरकटियागंज विधानसभा के हर बूथ पर एक सशक्त और सक्रिय महिला कार्यकर्ता बनाने का काम करेंगी जिससे महिला कांग्रेस को मजबूती प्रदान होगी।
उनका एक ही लक्ष्य “महिलाओं का हो समग्र विकास और सुनिश्चित हो बराबर की भागीदारी”।