सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच करने का फैसला सुनाया है। इस मामले में सभी सेलिब्रिटीज के रिएक्शन आने लगे हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट किया- अब सीबीआई ही करेगी सुशांत के केस की जांच। अक्षय कुमार ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अक्षय ने ट्वीट किया- ‘सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया है। सच हमेशा प्रबल होता है।’
सीबीआई जांच का आदेश मिलने के बाद सुशांत के परिवार, उनके करोड़ों फैन्स और उन तमाम सेलेब्स में खुशी की लहर देखने को मिल रही है जो इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।