बेउर मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर, पुलिस के साथ भड़की भीड़ ने की धक्का-मुक्की

बेउर मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना, तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल में मारी टक्कर,
पुलिस के साथ भड़की भीड़ ने की धक्का-मुक्की………

राकेश कुमार/जून 24, 2021

पटना: बेउर मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को टक्कर मार दी। गुरुवार की शाम हुए इस हादसे में बाइक पर सवार बच्ची खुशी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रनिया तलाब के रहने वाले इंद्रजीत अपनी पत्नी शोभा और तीन बच्चों के साथ साईं चौक अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। अचानक बेउर मोड़ के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रक को रोका लेकिन तब तक उनकी बच्ची खुशी ट्रक के नीचे आकर दम तोड़ चुकी थी। लेकिन स्थानीय लोगों ने बाइक सवार इंद्रजीत और उनकी पत्नी शोभा के साथ बाकी और दो बच्चों अनुष्का और शुभम को निकाल कर बचा लिया। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। इसी बीच नाराज भीड़ ने समझाने आई पुलिस के साथ भी जमकर धक्का मुक्की कर दी।

 

Related posts

Leave a Comment