बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, पटना द्वारा “Outcome based curriculum design and development as per NEP 2020” विषय पर दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, पटना द्वारा “Outcome based curriculum design and

development as per NEP 2020” विषय पर दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का

आयोजन होटल पनाश, पटना के सभागार में किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ

विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो० (डॉ०) सुरेश कान्त वर्मा के संबोधन से किया

गया। उक्त संबोधन में माननीय कुलपति ने NEP -2020 के महत्वपूर्ण पहलुओं पर

प्रकाश डालते हुए सभी आमंत्रित शिक्षकों को भविष्य की चुनौतियों एवं समाधान हेतु

प्रेरित किया। NEP- National Education policy, को एक महत्वपूर्ण सुधार बताते हुए

भारत में शिक्षा प्रणाली को और अधिक समावेशी, कौशल आधारित और छात्र केंद्रित

बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया एक निर्णायक पहल माना। NITTTR, भोपाल से

आमंत्रित रिसोर्स पर्सन प्रो० अंजु रॉली एवं डॉ० रोली प्रधान द्वारा विश्वविद्यालय से

संबधित अभियंत्रण महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को उक्त विषय पर प्रशिक्षण प्रदान

किया गया। गरिमामयी उपस्थिति विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० प्रदीप कुमार एवं

परीक्षा नियंत्रक डॉ० बिजेन्द्र कुमार सहित समस्त पदाधिकारीगण।