जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 06 दिसम्बर, 2025 ::
बिहार की उभरती फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों एक भावुक और प्रेरक खबर को लेकर चर्चा में है। फिल्मसिटी बिहार और इसकी सहयोगी संस्था एडमा द्वारा निर्मित फिल्म ‘बउआ’ के एक गीत की रिकॉर्डिंग के दौरान ऐसा भावनात्मक माहौल बना कि स्टूडियो में मौजूद हर व्यक्ति की आँखें नम हो गईं। मशहूर बॉलीवुड सिंगर दीपाली सहाय इस कदर भावुक हुईं कि गाते-गाते रोने लगी और रिकॉर्डिंग कुछ समय के लिए रोकनी पड़ी।
पिछले 15–16 वर्षों से फिल्मसिटी बिहार की टीम बिहार में फिल्म इंडस्ट्री स्थापित करने के प्रयासों में लगातार जुटी है। इस दौरान कई छोटे-बड़े स्टूडियो बने, प्रतिभाओं को मौका मिला और अब बारी है एक मजबूत फिल्म संस्कृति का निर्माण करने की। इसी मिशन के तहत फिल्म ‘बउआ’ का निर्माण किया जा रहा है, जो पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित है।
फिल्म के निर्माता बसंत कुमार बचपन के अनुसार, फिल्म के गाने रिलीज होते ही दर्शकों का शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। हर गीत अपनी भावनाओं और धुनों से दिल को छू लेने वाला है।
फिल्म के एक प्रमुख गीत “मां तुम ही हो जग की माता” की रिकॉर्डिंग के समय दीपाली सहाय गीत में इतनी खो गईं कि उनकी आवाज काँपने लगी और आँखें भर आईं। गीत के बोल और धुन में गहरी माँ-भावना झलक रही थी, जिसने उन्हें भीतर तक छू लिया।
स्टूडियो में मौजूद सभी लोग, तकनीशियन, संगीतकार, डायरेक्टर, सभी इस भावुक दृश्य को देखकर खुद को रोक नहीं पाए। माहौल कुछ ऐसा हो गया कि लगा जैसे गीत की रिकॉर्डिंग अब संभव नहीं होगी। दीपाली सहाय को सामान्य होने में कई घंटे लगे। संगीतकार डॉ. अश्विनी कुमार और निर्देशक शशि शेखर ने उन्हें संभाला और आखिरकार यह दिल छू लेने वाला गीत सफलतापूर्वक रिकॉर्ड हो पाया।
फिल्म ‘बउआ’ में दीपाली सहाय के अलावा उनके पति और बॉलीवुड सिंगर ऐश्वर्य निगम ने भी अपनी आवाज दी है। दीपाली ने फिल्म के कुल चार गीत गाए हैं।
फिल्म में लाडली रॉय, शशि शेखर, कशिश राउत, रंजन मिश्रा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके अलावा शिवकुमार प्रसाद, देवराज मुन्ना, संगीता, बसंत कुमार, आनंद सिंह, देवराज सहित कई दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म ‘बउआ’ का निर्देशन शशि शेखर ने किया है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म नए वर्ष के जनवरी महीने के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। भावनाओं, परिवार और समाजिक संदेशों से सजी यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है।
यह गीत “मां तुम ही हो जग की माता” आने वाले दिनों में लोगों की भावनाओं को झकझोर दे, ऐसा भरोसा निर्माताओं और संगीतकारों को है।
—————–