छठ गीत ‘हे छठी मईया’ की शूटिंग हुआ सम्पन्न

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 19 अक्तूबर ::

लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर एक बार फिर भक्ति और संगीत का संगम देखने को मिला जब प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल और जाने-माने निर्देशक दीप श्रेष्ठ एक साथ आए। दोनों की जोड़ी ने एक नया छठ गीत ‘हे छठी मईया’ तैयार किया है जिसकी शूटिंग हाल ही में गंगा किनारे पटना के ऐतिहासिक घाटों पर सम्पन्न हुई।

निर्देशक दीप श्रेष्ठ ने बताया कि इस गीत की शूटिंग उसी गंगा घाट पर की गई है, जहां आज से करीब 25 वर्ष पूर्व पद्मश्री शारदा सिन्हा और अनुराधा पौडवाल के छठ गीतों की शूटिंग हुई थी। वे गीत आज भी हर साल छठ महापर्व पर देश-विदेश में गूंजते हैं और भक्ति का माहौल बना देते हैं। दीप श्रेष्ठ ने कहा कि “मुझे गर्व है कि एक बार फिर अनुराधा जी के साथ छठ गीत का निर्देशन करने का सौभाग्य मिला है। दर्शकों ने पहले भी मेरे निर्देशन को बहुत पसंद किया था और इस बार मैं उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहा हूं।”

गीत ‘हे छठी मईया’ को श्रेष्ठ मूवीज के बैनर तले तैयार किया गया है। इसमें न केवल दीप श्रेष्ठ ने निर्देशन किया है, बल्कि उन्होंने खुद भी अभिनय किया है। उनके साथ अभिनेत्री अनामिका श्रीवास्तव, श्वेता रश्मि, मैक, अभिषेक, हर्ष, सुरेन्द्र, पुजा और बेबी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है। कैमरा मैन राजेश राठौड़, एडिटर शादिल ईशान और मेकअप आर्टिस्ट आकाश हैं।

इस गीत की खासियत यह है कि इसमें छठ महापर्व के पारंपरिक रीति-रिवाजों को बड़े ही सुंदर तरीके से फिल्माया गया है, जैसे डूबते सूर्य को अर्घ्य देना, सूप सजाना, ठेकुआ बनाना, और घाटों पर श्रद्धालुओं की आस्था से भरी भीड़। दीप श्रेष्ठ ने कहा कि “हमने यह कोशिश की है कि गाने में छठ की पवित्रता, लोक-संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव पूरी तरह झलके। यह गीत सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का दस्तावेज़ है।”

इस परियोजना में गीतकार विनय बिहारी और संगीतकार राजेश गुप्ता का भी योगदान रहा है, जिन्होंने छठ महापर्व की भावना को सुरों और शब्दों में खूबसूरती से पिरोया है। अनुराधा पौडवाल की मधुर आवाज इस गीत को और अधिक आत्मीय बनाती है।

निर्देशक दीप श्रेष्ठ ने बताया कि यह वीडियो अतिशीघ्र श्रेष्ठ मूवीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “मुझे विश्वास है कि ‘हे छठी मईया’ को दर्शक और श्रोता उतना ही प्यार देंगे जितना उन्होंने मेरे पहले छठ गीतों को दिया था। यह गाना हर उस व्यक्ति के दिल को छुएगा जो छठ पर्व की भक्ति से जुड़ा है।”

———————