5 वर्ष ज़ईम यासिर ने पहला रोजा रखा

जितेन्द्र कुमार सिन्हा,पटना, 31 मार्च ::

5 वर्षीय ज़ईम यासिर ने अपने जीवन

का पहला रोजा रखा और सफलता पूर्वक सम्पन्न किया। उक्त जानकारी आईना ए जमाल के संपादक नैयर आजम ने दी।

उन्होंने बताया कि ज़ईम यासिर

दंत सर्जन और कार्यवाहक सचिव एमएसएम अस्पताल इमारत शरिया

डॉ. सैयद यासिर हबीब के पुत्र हैं।

उन्होंने बताया कि ज़ईम यासिर की मां डॉ. फ़ौज़िया जावेद ने बताया कि उनके पुत्र ने बहुत ही खुशी से रोजा को रखा था। इस रोजे को रखने के लिए उसपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था। बल्कि रोजेदारों को देखकर उसे रोजा रखने की ख्वाइस हुआ था और वह रोजा रखा।

उन्होंने बताया कि ज़ईम यासिर के पहला रोजा रखने पर उनके पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों के अलावे आइना ए जमाल के मदीर नैयर आज़म ने भी उन्हें बधाई दी और अल्लाह से दुआ किया कि उन्हें दिन और दुनिया में कामयाब बनाएं और उनका भविष्य उज्ज्वल करें।

——-

Related posts

Leave a Comment