श्रम दिवस पर अराधना सेवा समिति ने गरीब और जरुरतमंद लोगों के बीच किया भोजन वितरित
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 01 मई ::
श्रम दिवस के अवसर पर अराधना सेवा समिति ने जरुरतमंद लोगों को भूखे नहीं सोने देने की संकल्प के साथ 01 मई ( रविवार) से स्थानीय आकाशवाणी , बापू सभागार और पटना सिटी में असहाय, गरीब जरुरत मंदों के बीच भोजन का वितरण शुरू किया है।
उक्त जानकारी देते हुए अराधना सेवा समिति के व्यवस्थापक धीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि असहाय गरीब और जरुरत मंदों के बीच भोजन वितरण के लिए प्राप्त गुप्त सहयोग राशि से भोजन तैयार कर वितरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि श्रम दिवस के अवसर पर सीता सदन, शिवपुरी, चित्तकोहरा निवासी मनोज कुमार एवं उनके समस्त परिवार के द्वारा गुप्त दान से भोजन का वितरण किया गया। भोजन वितरण में धीरेन्द्र गुप्ता, पत्रकार जितेन्द्र कुमार सिन्हा, अनिता गुप्ता, समाज सेवी पत्रकार पूजा ऋतुराज और देवी शामिल थे।
उन्होंने बताया कि हमे हिम्मत, हौसला और हमेशा सहयोग देने का आश्वासन लोगों से लगातार मिल रहा है। उनके सहयोग और मेरी मेहनत से गरीबों, असहाय और जरूरतमंदों के मदद के लिए हमेशा तत्पर है और तैयार है आराधना न्यूज।
गुप्ता ने यह भी बताया कि इस कार्य में हम उन सभी लोगों का स्वागत करते है जो संकट की घड़ी में असहाय, गरीब और जरुरतमंद लोगों को सहयोग करना चाहते हैं। गरीब, असहाय और जरूरत मंदों की सेवा करने से उनकी दुआये परिवार और रोजी रोजगार पर बनी रहती है। इसलिए हमारा उद्देश्य है कि “भूखा सोऐ न कोई अपना।”