मंदिर परिसर में 300 लोगों के बीच किया गया परसादी वितरण
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 23 अप्रैल ::
पटना के कमला नेहरू नगर स्थित माता रानी के मंदिर परिसर में 300 से अधिक लोगों के बीच शुक्रवार को परसादी का वितरण किया गया। परसादी वितरण के पूर्व मंदिर के पुजारी ने विधिवत रूप से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और आरती के बाद लोगों के बीच परसादी का वितरण किया गया।
परसादी के रूप में पुड़ी और खीर का वितरण किया गया। मां के भक्त, मंदिर परिसर में मां की जयकारे लगाते रहे और सुख समृद्धि के लिए माता रानी से आशीर्वाद लिया। परसादी वितरण में समाजसेवी सुमित कुमार गोस्वामी (व्यवस्थापक), दीदीजी फाउंडेशन के संरक्षक प्रेम कुमार और संस्थापिका एवं समाजसेवी डा. नम्रता आनंद, श्याम की रसोई के संस्थापक चेतन थिरानी, मदन लाल गोस्वमी, सरोज गोस्वमी, प्रीति सिन्हा, नीता मोटानी, डा. शशि भूषण प्रसाद, मीना अग्रवाल सक्रीय थे।
सुमित कुमार गोस्वमी ने बताया कि मंदिर परिसर में प्रत्येक शुक्रवार को लोगों के बीच परसादी का वितरण नियमित रूप से किया जायेगा।