पटना : के लोगों के लिए खुशखबरी है। पटना नगर-निगम के सभी 36 पार्किंग स्थलों पर पार्किंग मुफ्त होने जा रही है। नगर-निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इस पर मुहर लगेगी। इस प्रस्ताव पर मुडाउनलोडहर लगने के बाद पटना नगर निगम के सभी पार्किंग क्षेत्रों की पार्किंग फ्री हो जाएगी। इसके बदले लोगों को अपने मोबाइल पर स्वच्छता ऐप डाउनलोड करना होगा।
पटना के स्मार्ट पार्किंग स्थलों पर फ्री होगी पार्किंग
पटना नगर निगम के 36 पार्किंग स्थल को स्मार्ट बनाने की कोशिशें तेज हैं। इसके लिए निगम के स्तर से टेंडर निकाला जा चुका है। लेकिन, इन सब के बीच निगम की तरफ जो सबसे अहम जानकारी आम लोगों के लिए सामने आ रही है उसके मुताबिक निगम के पार्किंग स्थल अब फ्री होने जा रहे हैं। इस प्रस्ताव पर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की मुहर लगते ही ये प्रभावी हो जाएगा। बताया ये जा रहा है कि 4 फरवरी को होने वाली स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद ये प्रभावी हो जाएगा। इसके लिए पटना के लोगों को अपने मोबाइल पर स्वच्छता ऐप डाउनलोड करना होगा। जिन लोगों के मोबाइल पर स्वच्छता ऐप होगा, वो इसे पार्किंग स्थल पर मौजूद निगम कर्मचारी को दिखाएंगे और उन्हें पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा। शुरुआती तौर पर फ्री पार्किंग की सुविधा 1 महीने के लिए प्रभावी होगी।
स्वच्छता सर्वे में पिछड़ा था, फ्री पार्किंग कर निगम ने निकाला रास्ता
स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करके पटना के लोग नगर निगम से जुड़े कार्यों की शिकायत कर सकते हैं। साथ ही अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। इसके बावजूद पटना के लोग इस ऐप को डाउनलोड करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसी का असर था कि अब तक के स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना बाकी राज्यों की राजधानी से कहीं नहीं नीचे दिखता है। असल में सर्वेक्षण में नागरिकों की स्वच्छता के प्रति गतिविधियों को देखते हुए भी अंक दिए जाते हैं। सबसे अधिक सुझाव इंदौर के लोग ऐप पर देते रहे हैं और इसका फायदा भी इंदौर को मिला है। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसके लिए ऐप्लीकेशन डाउनलोड किया जा सकता है। Swachhata लिखते ही Swachhata MoHUA आ जाएगा। इसके जरिए शिकायत करने पर 24 घंटे के भीतर पटना नगर निगम आपकी समस्याओं का निपटारा करेगा।