यूथ हॉस्टल में हुआ झंडोतोलन

यूथ हॉस्टल में हुआ झंडोतोलन

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 27 जनवरी ::

गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूथ हॉस्टल, (फ्रेजर रोड) पटना में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मोहन कुमार ने झंडोत्तोलन किया। झंडोत्तोलन के पश्चात मोहन कुमार ने कहा कि समाज में परिवर्तित हो रहा है, युवा सोच का विकास हो रहा है, मीडिया जागृत हो रही है और हम सभी के सहयोग से जनता भी जाग रही है, टेक्नोलॉजी संबंधित लोगों का संख्या बढ़ रहा है इन्हीं सब कारणों से देश का भ्रष्ट तंत्र सतर्क हो गया है। ज्यादा समय तक शासन और प्रशासन में भ्रष्टाचार अपराध और अयोग्यता नहीं चल पाएगी हमारे भविष्य का गणतंत्र (गुण तंत्र) पर आधारित होगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वैश्विक महामारी जैसे आपदा काल में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन कुछ भले ही फीका नजर आ रहा हो, परंतु युवाओं के दिलों में गणतंत्र की भावनाएं दिन प्रतिदिन प्रबल नजर आ रही है। आने वाले समय में देश को एक संतुलित मार्गदर्शन प्रदान करेगा जिससे समतामूलक समाज का निर्माण संभव होगा।

उक्त अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर, वरिष्ठ पत्रकार आलोक नंदन, नीतीश कुमार, समाजसेवी सोनिया सिंह, यूथ हॉस्टल के सभी कर्मचारी गण, सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *