26 दिसंबर को गोरखपुर में होगा कायस्थ महाकुंभ
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 24 दिसम्बर ::
जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद को गोरखपुर में 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले कायस्थ महाकुंभ में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। उक्त जानकारी ग्लोबल अध्यक्ष ने आज दी।
उन्होंने यह भी बताया कि कायस्थ समाज के स्वर्णिम अध्याय को पुर्नस्थापित करने, समाज को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने एवं नयी पहचान देने के उद्देश्य से 26 दिसम्बर को गोरखपुर में कायस्थ महाकुंभ का आयोजन किया गया है।
ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने गोरखपुर में कायस्थ महाकुंभ का आयोजन किये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कायस्थ महाकुंभ के आयोजकों की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन किया जाना सराहनीय है जो कायस्थ समाज के हित में सहायक होगा।