दरभंगा ब्लास्ट केस मामले में गिरफ्तार इमरान और नासिर को लेकर पटना पहुंची NIA टीम, कोर्ट में होगी पेशी
राकेश कुमार/जुलाई 2, 202
पटना: दरभंगा स्टेशन पर पार्सल विस्फोट के मामले में गिरaफ्तार इमरान मलिक और नासिर मलिक को लेकर NIA की टीम पटना पहुंच गई है। इन दोनों आरोपियों की आज ATS कोर्ट में पेशी होगी। हैदराबाद से गिरफ्तार इमरान और नासिर को लेकर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद NIA की टीम इन्हें लेकर सीधे कोर्ट के लिए रवाना हो गई। कोर्ट में पेशी से पहले दोनों आरोपियों को एटीएस की टीम ने बिस्कट और कोल्ड ड्रिंक पिलाया।
बताया गया कि इमरान और नासिर से ATS बिहार के अधिकारी पूछताछ करेंगे, जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, NIA की टीम पेशी के साथ ही कोर्ट से दोनों का ट्रांजिट रिमांड पर देने की मांग करेगी। NIA की टीम कैराना के सलीम से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है। पूछताछ में सलीम ने कई राज उगले। सलीम के बयान पर कुछ और लोग गिरफ्तार होंगे। पकिस्तान में बैठे दहशतगर्द हिंदुस्तान में तबाही मचाना चाहते थे।