मुजफ्फरपुर DTO के घर निगरानी का छापा, कीमती आभूषण समेत लाखों रुपये कैश बरामद

मुजफ्फरपुर DTO के घर निगरानी का छापा, कीमती आभूषण समेत लाखों रुपये कैश बरामद

राकेश कुमार/जून 25, 2021

पटना: बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन अधिकारी रजनीश लाल पर आय से अधिक मामले में डीटीओ के आवास
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के आरएमएस कालोनी स्थित कश्यप सुमन अपार्टमेंट के 2-बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर-106 और A ब्लॉक के फ्लैट नम्बर-604 में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और वहां से 51 लाख रुपये नगद और 60 लाख रुपये से अधिक के आभूषण बरामद किए गए। जांच टीम के हाथ जमीन एवं निवेश के कागजात भी लगे। डीटीओ के फ्लैट से सोने और चांदी के जेवरात के साथ ही सोने की चम्मच, बिस्किट और कड़े भी बरामद किया गए हैं।

मुजफ्फरपुर में ब्रह्मपुरा इलाके के दाउदपुर कोठी स्थित डीटीओ के निजी आवास और कार्यालय में निगरानी की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान निगरानी की टीम ने 37 हजार रुपए कैश और जेवरात के साथ LIC के कागजात भी बरामद किए।

बता दें कि रजनीश लाल मुजफ्फरपुर डीटीओ के साथ-साथ छपरा डीटीओ के प्रभार में भी चल रहे है। दो जगहों पर तैनाती होने के कारण काफी संपत्ति अर्जित करने की बात सामने आई है। इन सभी बिंदुओं पर विजिलेंस की टीम अभी जांच कर कार्रवाई में जुटी है। वहीं, मामले को लेकर निगरानी के डीएसपी अंजनी कुमार ने बताया कि ‘गुप्त सूचना के आधार पर पटना और मुजफ्फरपुर के साथ अन्य जगहों पर भी छापेमारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *