38 C
Patna
Saturday, May 10, 2025
spot_img

बाबू धाम ट्रस्ट ने लोगों मे किया राशन वितरण ए पी पाठक

बाबू धाम ट्रस्ट ने लोगो में किया राशन वितरण- ए पी पाठक

दिल्ली के लक्ष्मीनगर में बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले ट्रस्ट संस्थापक और पूर्व एडीजी , एपी पाठक और उनकी धर्मपत्नी मंजुबाला पाठक, अध्क्छा, बाबू धाम ट्रस्ट के द्वारा गरीबों, जरूरतमंदों के बीच राशन वितरण हुआ। लोगो में आटा,चावल,दाल,तेल, आलू,नमक, चीनी, हल्दी, धनिया आदि चीज़ों का वितरण हुआ। इसके पहले
करोना महामारी से बचाव के लिये बाबुधाम ट्रस्ट द्वारा युद्ध स्तर पर सेनेटाईजेशन का काम भी कराया जा रहा है ताकि गाव शहर संक्रमित होने से बच सके। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने और कोविड प्रोटोकोल का पालन करने की ट्रस्ट कार्यकर्ताओं द्वारा सलाह दी जा रही हैं।
अभी हाल ही में बाबु धाम ट्रस्ट और बीर बंधु विकास केंद्र के बैनर तले उत्तर प्रदेश के आगरा में निःशुल्क सेनेटाइजेशन भी शुरू हुआ था।
जो आगरा और आसपास के इलाके में अनवरत होगा।
आपको बताते चले कि बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले देश की राजधानी दिल्ली से शुरू हुआ सेनेटाइजेशन कार्यकर्म बनारस, गोरखपुर, नोएडा, पटना ,मुंबई सहित देश के अलग अलग हिस्से में हुआ और अभी भी अनवरत चालू हैं।
बाबु धाम ट्रस्ट पिछले एक दशक से गरीबों, वंचितों, महिलाओं और युवाओं के कल्याणार्थ कार्यकर्म करते आ रही हैं।
बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक और पूर्व नौकरशाह, भारत सरकार ,एपी पाठक ने बताया कि चुंकि ये समय महामारी का है इसलिए ट्रस्ट के बैनर तले सेनेटाइजेशन और राशन वितरण का कार्यकर्म अनवरत चालू है। देश के कंटोनमेंट जोन में इसका विशेष पैकेज चलाया जा रहा है।
उन्होंने ये भी बताया कि ट्रस्ट के कार्यकर्ता लोगों को टीका दिलवाने से लेकर अस्पतालों के संपर्क और पीड़ितों के सहयोग में संसाधनों के साथ सदैव तत्पर हैं।
साथ ही ट्रस्ट के बैनर तले पूर्व की ही भांति मास्क, अनाज, चूड़ा, सेनेटाइजर, साबुन आदि का जरूरतमंदों के बीच वितरण कर रहे हैं।
श्री पाठक और उनकी पत्नी मंजुबाला पाठक लगातार देश के अलग अलग हिस्सों के लोगों और अस्पताल प्रबंधनों से संपर्क स्थापित किए हैं और जरूरतमंदों की मदद जारी रखें हुए हैं।
ट्रस्ट का संकल्प” गरीबों की सेवा हेतु बनेंगे हम विकल्प ” का पुरजोर क्रियान्यवन में एपी पाठक की पत्नी मंजुबाला पाठक का हमेशा सहयोग रहता है।
आज के इस कार्यकर्म में अली मदाद फाउंडेशन के ट्रस्टी सलमान जी, आदिल मालिक,प्रवेश कुमार ,अनुराग दुबे, सिड्डीकी जी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!