*पटना पहुँचा *यास* *तूफान का असर – प्रशासन लोगों की परेशानी दूर करने के लिए है सचेत*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 27 मई :: बंगाल की खाड़ी से साइक्लोन *यास* 26 मई, 2021 (बुधवार) को बिहार से टकराया और बिहार के कई जिलों से प्रवेश करते हुए शाम साढ़े पांच बजे के बाद पटना पहुंचा।
सूत्रों के अनुसार, यास तूफान बुधवार को झारखंड होते हुए बिहार में प्रवेश किया है। बांका, जमुई, कटिहार, लखीसराय, भागलपुर जैसे जिलों से होते हुए ये राज्य के अन्य जिलों में पहुंचा है। तूफान के बिहार पहुंचने से पटना, गया, जहानाबाद, लखीसराय, बांका, जमुई, भागलपुर, पूर्णिया जैसे कई जिलों बुधवार को बारिश हुई और सबसे ज्यादा बारिश गया में 31 मिलीमीटर रिकार्ड किया गया है। पटना में इस तूफान से 225 मिलीमीटर तक बारिश होने की सम्भावना है। बिहार में 27 मई की रात से 28 मई तक तापमान में 13 डिग्री तक कमी होने की संभावना है।
पटना जिला प्रशासन ने तूफान के मद्देनजर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। लोग जिला नियंत्रण कक्ष के 0612-2219810, 2219234, 2219199, 2219911 और 2219915 नंबरों पर फोन कर मदद ले सकते हैं। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन शाखा ने भी कंट्रोल रूम बनाया है, जहाँ फोन नम्बर 0612-2210118 पर फोन कर लोग मदद ले सकते हैं। बिजली गुल होने पर पटना में हेल्पलाइन नंबर 0612-2280507, 7763814671 औऱ 776381472 पर फोन कर बिजली से संबंधित शिकायत कर सकते हैं।
वहीं जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए बुडको के कंट्रोल रूम जहाँ संप हाउस से लेकर ड्रेनेज सिस्टम की किसी समस्या की जानकारी टॉल फ्री नंबर-18003456130 पर दी जा सकती है।
————