*यास चक्रवाती तूफान का असर 25 मई से 30 मई तक रहेगी*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 25 मई ::
बंगाल की खाड़ी से चलने वाला चक्रवाती तूफान यास का असर 25 मई, 2021 (मंगलवार) से ही बिहार में दिखने लगेगा। सूत्रों के अनुसार पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक का कहना है कि यास चक्रवाती तूफान का असर 25 मई से 30 मई तक रहने की उम्मीद है।
बंगाल में 24 मई (सोमवार) की रात से ही यास का असर दिखने लगा है, इस तूफान के कारण बंगाल में लगातार बारिश होने की सूचना है। अब तूफान का असर धीरे-धीरे पूर्वी बिहार और फिर उत्तर-पूर्व बिहार पर दिखाई देगा।
बिहार में चक्रवाती तूफान यास के कारण ऑरेंज और ब्लू अलर्ट जारी किया गया है, जगह जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए प्रशासन की भी तैनाती की गई है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान के कारण तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।
अरब सागर में सक्रिय ताउ ते तूफान के कमजोर होने के बाद अब बंगाल की खाड़ी में यास चक्रवाती तूफान सक्रिय है।
26 मई से 30 मई के बीच बिहार के 22 जिलों में मध्यम बारिश और 16 जिलों में आंधी-तूफान के साथ वज्रपात होने के आसार हैं। 28 मई के बाद बिहार के दक्षिणी हिस्से के पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय नवादा में तेज हवा के साथ मध्यम बारिश के भी आसार हैं।
————