राकेश कुमार
पटना : पत्नी हुईं कोरोना पॉजिटिव तो कर डाला मर्डर, फिर खुद ने भी छत से कूदकर दी जान
रेलवे में कार्यरत अतुल लाल ने कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक व्यक्ति ने कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी और इसके बाद रविवार देर रात आत्महत्या कर ली. यह जानकारी पुलिस ने दी है. व्यक्ति की पहचान अतुल लाल के तौर पर हुई है, जो एक रेलवे कर्मचारी था. जबकि पत्नी राज्य की राजधानी में एक निजी संस्थान में काम करती थी. बिहार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रेलवे में कार्यरत अतुल लाल ने कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. दंपति शहर के पत्रकार नगर में रहते थे. फिलहाल, मामले की आगे की जांच चल रही है।