बेतिया में हादसा; बोलेरो ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, शादी की खुशियां मातम में बदली

बेतिया में तेज रफ्तार बोलेरो ने खडे ट्रक में टक्कर मार दी। इसमें 2 युवकों की मौत हो गई। घटना थरेसरी चौक के आगे सिसवानी के पास NH 727 शनिवार देर रात हुई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में दूल्हे के भाई समेत 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। दोनों शेख मंझरिया गांव से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। घटना के बाद करीब 1 घंटे तक NH पर आवागमन बाधित हो गया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने क्रेन की मदद दोनों वाहनों को NH पर से हटवाया। पुलिस के अनुसार मरने वालों दोनों युवक बारात में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। सड़क पर आवागमन सामान्य हो गया है। मृतकों की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र बखरिया गांव निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र झुना यादव (28) और मुकेश यादव के पुत्र सुमन यादव (27) के रूप में हुई है।

परिजनों का कहना है कि जिस घर में एक बेटे की शादी को लेकर खुशी का माहौल था। अब वहां दूसरे बेटे की मौत से कोहराम मच गया। झुना अपने छोटे भाई की शादी को लेकर काफी खुश था। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *