आज पश्चिम चंपारण के लौरिया प्रखंड के लौरिया थाना में बाबु धाम ट्रस्ट एवं लौरिया पंचायत मुखिया मनीष मिश्रा उर्फ मंटू मिश्रा के तरफ से निःशुल्क सेनेटाइजेशन हुआ ।
विगत कुछ महीनों से बाबु धाम ट्रस्ट सम्पूर्ण जिले के अलग अलग प्रखंडों, जगहों ऑर इलाकों में सेनेटाइजेशन करते आ रहा है।
बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक श्री अजय प्रकाश पाठक , भूतपूर्व एडीजी , सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय,भारत सरकार ऑर उनकी धर्मपत्नी मंजुबाला पाठक इस महामारी में लगातार लोगों की मदद ऑर सेनेटाइजेशन कार्यकर्म करते आ रहे हैं।
पश्चिम चंपारण जिले के अलग अलग इलाकों में लाखों लोगों तक बाबु धाम ट्रस्ट ने इस कोविद -19 महामारी में मदद पहुंचाया है।
जैसे अनाज वितरण,मास्क वितरण, सब्जियां ऑर जरूरी सामान ,भोजन आदि लोगों तक निःशुल्क पहुंचाया गया हैं।
बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले सरकारी भवनों, विभागों ऑर अन्य सार्वजनिक स्थानों के साथ गली मुहल्लाओं , मकानों को निःशुल्क सेनेटाइजेशन अनवरत हो रहा हैं।बाबु धाम ट्रस्ट द्वारा गठित ट्रस्ट की कोरोना फाइटर ग्रुप इस महामारी से चंपारण के बचाव के लिए युद्ध स्तर पर लगी हैं।इसी कड़ी में आज लौरिया, पश्चिम चंपारण के थाना परिसर में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ऑर अनुसंधान अधिकारी आर के हंसदा के उपस्थिति में बाबु धाम ट्रस्ट के बैनर तले निःशुल्क सेनेटाइजेशन हुआ।पुलिस लगातार इस महामारी में लोगों की सेवा कर रही है इसलिए ये कार्यकर्म उनके ऑर समाज के बेहतरी व सुरक्षा के लिए जरूरी था।
बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक अजय प्रकाश पाठक ऑर अध्यक्षा मंजुबाला पाठक का मानना है कि ये चंपारण उनकी मातृभूमि है ऑर इस चंपारण के लोगों की सेवा करना उनका धर्म हैं।
बाबु धाम ट्रस्ट ने ठाना है सेनेटाइजेशन से चंपारण में कोरोना को भगाना हैं।
हालांकि ट्रस्ट ने अलग अलग संगठनों से मिलकर देश के हर इलाकों में सेनेटाइजेशन का मुहिम शुरू किया है परन्तु चंपारण में यह युद्ध स्तर पर हो रहा हैं।
आज के इस कार्यकर्म में ट्रस्ट कार्यकर्ता अमीश मिश्रा, मुन्ना मिश्रा,शशि भूषण मिश्र,विक्रम यादव, संजय, श्रवण ,अशोक तिवारी आदि लोग मौजूद थे।