मीडिया एवं मनोरंजन सेवाओं का मानकीकरण ।

नई दिल्ली/आनन्द चौधरी।

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने मीडिया एवं मनोरंजन सेवाओं के मानकीकरण की शुरुआत की है। और इसे आगे ले जाने के लिए, मीडिया और मनोरंजन सेवा अनुभागीय समिति (SSD 13) की प्रथम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ संदीप मारवाह, अध्यक्ष-एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (एएएफटी) द्वारा की गई। इस बैठक में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण, प्रसार भारती के प्रतिनिधि सदस्यों और सभी मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग के स्टेक होल्डरों ने भाग लिया।

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित इस बैठक में उद्योग, उद्योग संगठनों, शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संस्थानों जैसे मीडिया एवं एंटरटेनमेंट स्किल काउंसिल (एमईएससी), स्टार इंडिया, यशराज फिल्म्स, पीवीआर लिमिटेड, न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एफआईसीसीआई, सीआईआई, एयरटेल डिजिटल टीवी, जागरण प्रकाशन लिमिटेड, जी टीवी, इवेंट एंड मनोरंजन मैनेजमेंट एसोसिएशन (ईईएमए) इत्यादि की भागीदारी रही।

बैठक के दौरान, मानकीकरण के लिए उठाए जाने वाले विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। समिति के व्यापक क्षेत्र को ध्यान में रखकर, संबंधित क्षेत्र में मानकीकरण का कार्य करने के लिए 9 उप समितियों का गठन किया है। इन उप समितियों में शिक्षा और कौशल विकास उप समिति, सिनेमा सेवा उप समिति, प्रिंट मीडिया सेवा उप समिति, रेडियो सेवा उप समिति, कार्यक्रम प्रबंधन सेवा उप समिति, टेलीविजन और ओटीटी सेवा उप समिति, नई मीडिया सेवा उप समिति, ध्वनि एवं संगीत सेवा उप समिति और विज्ञापन सेवा उप समिति शामिल हैं।

समिति ने दो पैनलों को भी गठन किया है, एक पैनल प्रथमतः मीडिया एवं मनोरंजन सेवा सेक्टर में मानकीकरण के लिए‘रणनीति एवं रोडमैप दस्तावेज’ तैयार करने के लिए और दूसरा पैनल मीडिया एवं मनोरंजन सेवा सेक्टर में पाइरेसी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए है। समिति ने सिफारिश की है कि इन मुद्दों से निपटने के लिए प्रासंगिक मानकों का निर्धारण किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *