38 C
Patna
Friday, May 9, 2025
spot_img

BPSC : बिहार सरकार में असिस्टेंट इंजीनियर की 255 भर्तियां, रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई असिस्टेंट इंजीनियर की 255 वैकेंसी ( विज्ञापन संख्या 07/2020, 08/2020 & 09/2020 ) के लिए आज रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है।  ये भर्तियां बिहार सरकार के शहरी विकास एवं आवास विभाग में खाली पड़े सहायक अभियंता (सिविल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल या असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के पदों को भरने के लिए निकाली गई हैं। विस्तारित कार्यक्रम के तहत रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 20 जून रखी गई थी। ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि 24 जून 2020 है। ऑनलाइन आवेदन पूरी तरह भरने की अंतिम तिथि 30 जून 2020 है। आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी एवं सभी प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 4 जुलाई (शाम 5 बजे तक) है। 

कुल 255 वैकेंसी में 192 वैकेंसी सिविल (असैनिक) पदों के लिए है। जबकि 61 वैकेंसी मैकेनिकल और 02 वैकेंसी इलेक्ट्रिकल पदों के लिए हैं। 

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार पद के अनुसार संबंधित श्रेणी (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) में इंजीनियरिंग डिग्रीधारक (बीई या बीटेक की डिग्री) हो।

BPSC Assistant Engineer notification 2020: 255 वैकेंसी, हिन्दी में पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है। 

– अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित है।
– पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष।
– अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष।

चयन – लिखित परीक्षा और इंटरव्यू

आवेदन की फीस
सामान्य वर्ग – 750 रुपये
बिहार के एससी व एसटी वर्ग – 200 रुपये
बिहार राज्य की सभी महिलाएं – 200 रुपये
दिव्यांग वर्ग – 200 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवार – 750 रुपये

– जिस तिथि को रजिस्ट्रेशन किया गया है उसकी अगली तिथि को सुबह 11 बजे के बाद परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आवेदक को लिंक उपलब्ध होगा। 
– जिस तिथि को भुगतान किया गया है उसकी अगली तिथि को सुबह 11 बजे के बाद आवेदक को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध होगा। 

इच्छुक उम्मीदवार www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!