जितेंद्र कुमार सिन्हा
सावन के पवित्र महीने में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में शिव भक्त को अब ऑनलाइन लाईव दर्शन कराया जाएगा।
सावन के पवित्र महीने में पूजा को लेकर झारखंड हाई कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि मंदिर में वर्चुअल जिसे ऑनलाइन दर्शन कहते हैं, वैष्णो देवी और बालाजी की तर्ज पर शुरू की जाए ताकि भक्तों को कोई कठिनाई नहीं हो।
यह व्यवस्था पुरी सावन मास तक रखी जाएगी।
सावन मास में कोरोना के कारण ऐसी व्यवस्था की जा रही है, जिससे शिव भक्त निराश हैं।
बाबा बैजनाथ के ऑनलाइन लाईव दर्शन कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। कोरोना संक्रमण के कारण बाबाधाम समेत कई प्रसिद्ध शिव मंदिर बंद रखा गया है। मंदिर में सिर्फ पुजारियों को ही पूजा करने की अनुमति है।
सावन मास में सुल्तानगंज से देवघर तक लाखों की तादाद में शिव भक्त बोलबम का नारा लगाते हुए बाबाधाम में महादेव पर जल अर्पित करते हैं, लेकिन कोरोना की वजह से यह व्यवस्था प्रतिबंधित है। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष त्रेता युग से बाबा बैधनाथ नगरी देवघर में आने वाले शिव भक्त नहीं आ सकते हैं।
बालाजी, काशीविश्वनाथ और वैष्णो देवी में भी ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की गयी है। उसी तरह देवघर के बाबाधाम मंदिर में भी ऑनलाइन दर्शन की अनुमती कोर्ट की तरफ से दी गयी है।