38 C
Patna
Friday, May 9, 2025
spot_img

सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क तथा सचिव स्वास्थ्य ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी दी

पटना, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार तथा सचिव स्वास्थ्य श्री लोकेश कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी।
सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क श्री अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाइयां की जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, मेडिकल इक्यूपमेंट्स की उपलब्धता, अस्पतालों में बेड्स की बढ़ोत्तरी, गरीब परिवारों को त्वरित राहत पहुंचाने के अलावा अधिक से अधिक रोजगार सृजन जैसे अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों के लिए अभी तक 20 लाख 91 हजार नये राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं और शीघ्र ही इसका वितरण विभाग के माध्यम से शुरू किया जाएगा।
श्री अनुपम कुमार ने बताया कि फरवरी, मार्च और अप्रैल माह में असामयिक वर्षापात और ओलावृष्टि के कारण किसानों की हुयी फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट अनुदान के तहत 730 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत है। कृषि विभाग द्वारा अभी तक 16 लाख 93 हजार किसानों के खाते में 534 करोड़ रूपये की राशि कृषि इनपुट अनुदान के रूप में डी0बी0टी0 के माध्यम से अंतरित की जा चुकी है। शेष किसानों के आवेदनों का निष्पादन तेजी से किया जा रहा है और जांचोपरांत यथाशीघ्र कृषि इनपुट अनुदान की राशि प्रभावित किसानों के खाते में भेज दी जायेगी। रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों की निरंतर अनुश्रवण कर रहा है। लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 4 लाख 56 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत लगभग 7 करोड़ 23 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। रोजगार सृजन को लेकर सभी विभाग गंभीर हैं और सरकार के निर्देशानुसार इसके लिये आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क ने बताया कि अभी भी कुछ जगहों से ट्रेनें आ रही हैं और आज के लिए 4 ट्रेनें शिड्यूल्ड हैं जिनके माध्यम से 6,600 लोगों का आगमन संभावित है। कल के लिए 9 ट्रेनें शिड्यूल्ड हैं जिनके माध्यम से 14,850 लोगों के आगमन की संभावना है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 39 हजार 584 सैंपल्स की जांच की गयी है। वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6,993 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 104 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और 185 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 4,961 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 71 प्रतिशत है। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,987 एक्टिव मामले हैं। 3 मई के बाद अन्य राज्यों से अपने गृह राज्य (बिहार) वापस आए 4,687 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कल 5,182 सैंपल्स की जांच की गयी। आज 63 वर्षीय गया निवासी कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। कल दो व्यक्तियों की मृत्यु हुयी थी, इनमें से एक 70 वर्षीय दरभंगा के निवासी जो अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त थे तथा दूसरे व्यक्ति 53 वर्षीय नालंदा निवासी भी अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे। इस प्रकार अब तक 44 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है जो कोविड-19 पॉजिटिव थे।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि विभाग के द्वारा विशेष रणनीति के तहत टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज मुख्य सचिव के स्तर पर सभी जिलों के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन के साथ कोरोना से जुड़ी सभी बिंदुओं पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान कई आवष्यक निर्देष दिये गये। समुदाय स्तर पर अधिक से अधिक सैम्पल्स संग्रह करने को कहा गया ताकि संक्रमण की पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा कांटेक्ट ट्रेसिंग कर संक्रमण की पहचान की जा रही है। कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों का उचित इलाज सुनिश्चित कराने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। 1 जून से अब तक कुल 22 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है और 55 लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं। इस दौरान 15,424 वाहन जब्त किये गये हैं। इससे कुल 3 करोड़ 85 लाख 37 हजार 760 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है जिसे राजस्व विभाग में जमा किया गया है। पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 762 वाहनों को जब्त किया गया है और 18 लाख 59 हजार 400 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नई दिशा निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!