भागलपुर/नाथनगर
पूरा विश्व जहां एक और कोरोना महामारी से त्रस्त है और गरीब बीमारी से ज्यादा भूख से मर रहे हैं वहीं दूसरी और मानव जाति को बचाने का दायित्व उठाया है युवा समाजसेवी पिंटू ने दरअसल पिंटू का पूरा नाम पिंटू यादव पिंटू उर्फ सुमन कुमार सुमन है नाथनगर सहित आसपास की जनता पिंटू को अपने सुख दुख का साथी ही मानती हैं क्षेत्र के जनता ने बताया की लॉकडाउन के दौरान खाने और जीवन यापन करने के लिए गरीब जनता के बीच कुछ सही नहीं बचा लेकिन कहते हैं ना की जाके राखे साइयां मार सके न कोई गरीब लोगों को भोजन कराना उनके सुख दुख में हमेशा खड़े रहना इन गरीबों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं
सुबह उठने के बाद पूरा दिन पिंटू समाज के सभी तबके के लोगों का हाल-चाल उनकी परेशानी भोजन इलाज में लगे रहते हैं यहां की जनता का कहना है कि हमारा विधायक पिंटू यादव उर्फ सुमन कुमार सुमन जैसा ही होना चाहिए जो जनता के हर परेशानी में चट्टान की तरह खड़े दिखे