सैयद काशिफ हसन
आ बैल मुझे मार । शायद लोगों की यही मंशा है।गुरुवार को बिहार में लोकडॉन का पहला दिन रहा।भागलपुर की सड़को व बाज़ारों में लोग सरे आम बेवजह लोकडॉन का उलंघन करते नजर आए।
एक तरफ जहां शहर की अधिकांश दुकानें बंद रही वहीं दूसरी ओर लोग घर से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे थे।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बेखबर रह कर लोग लोकडॉन की नियम कि धज्जियां उड़ाते रहे।
हालांकि ऐसे लोगों पर प्रशासन की गाज भी गिरी। खलीफाबाग चौक पर लगभग 2 घंटों की चेकिंग के दौरान 12 वाहनों से तकरीबन 15000 का चालान काटा गया। जिसमें बिना मास्क बिना हेलमेट बिना पॉल्यूशन लोग पकड़े गए जो वाकई में किसी काम से जा रहे थे। उन्हें पूछताछ कर जाने दिया गया।
इस दौरान एक अपराधी की भी गिरफ्तारी हुई जिसे इशक्चक थाने के हवाले कर दिया गया। चेकिंग डीएसपी राजवंश सिंह की मौजूदगी में हुई। मौके का जायजा लेने सिटी एसपी भी पहुंचे जिनके सामने अपराधी की गिरफ्तारी हुई। उन्होंने कहा की पुलिस टीम हर जगह गस्त कर रही है।शहर के चारो ओर।चेकिंग हो रही है ।सभी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें बिना वजह घर से बाहर ना निकले।