38 C
Patna
Friday, May 9, 2025
spot_img

बीए पार्ट 3 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी

सन्नी कुमार की रिपोर्ट:- मगध यूनिवर्सिटी ने शनिवार को बीए पार्ट थ्री परीक्षा 2020 के लिए फार्म जमा करने की तिथि जारी कर दी है। कोरोना वायरस के कारण स्नातक और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं अटक गयी थीं। अब उन परीक्षाओं को लेने के लिए ने पहल कर दी गयी है। उम्मीद है जल्द ही सभी परीक्षाएं आयोजित करायी जाएंगी। परीक्षा शाखा के सूत्रों ने बताया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखकर स्नातक तृतीय खण्ड परीक्षा सत्र 2017-20 के परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क ऑनलाइन जमा कराने का निर्णय लिया गया है। सभी अंगीभूत और सम्बद्धता प्राप्त कॉलेजों के प्रचार्यों को ऑनलाइन पद्धति को व्यवहार में लाने के लिए कहा गया है। सभी महाविद्यालयों के लिए अलग यूजर आईडी और पासवर्ड का निर्धारण किया गया है, जिसे विश्वविद्यालय मुख्यालय से संपर्क करके 22 जून तक प्राप्त करना आवश्यक होग। इस यूजर आईडी और पासवर्ड के सहयोग से महाविद्यालय के नामांकित छात्रों का परीक्षा फॉर्म एवं शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। इसके बाद परीक्षा शुल्क ( बैंक ड्राफ्ट कुलसचिव , मगध विश्वविद्यालय , बोधगया के पदनाम से बनवाकर) एवं अन्य सभी जरूरी कागजात विश्वविद्यालय कार्यालय में बिना विलम्ब शुल्क के साथ 30 जून तक तथा विलम्ब शुल्क के साथ 4 जुलाई तक जमा करना होगा। वैसे असबद्ध महाविद्यालय जो पूर्व में अंगीभूत एवं सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयो से टैग किए गये थे, अपने परीक्षा प्रपत्र का कार्यान्वयन टैग महाविद्यालय से करेंगे ।एमयू में लंबित है कई परीक्षालॉकडाउन से बेपटरी हुई परीक्षाओं के शिड्यूल ने मगध यूनिवर्सिटी की चिंता बढ़ा दी है। लॉक डाउन के कारण मगध यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित कई परीक्षाएं लंबित है। इससे छात्र भी चिंतित हैं। पीजी प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा भी नहीं हुई है। हालांकि छात्र हित को देखते हुए फिलहाल द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू करायी है। लेकिन प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ही द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भरने की अनुमति छात्रों को दी जाएगी। बीए पार्ट वन 2019, स्नातकोत्तर एमए, एमएसी, एम कॉम प्रथम सेमेस्टर 2018-20 तथा तृतीय सेमेस्टर 2017-19, वोकेशनल कोर्स तृतीय खंड एमबीए, एमसीए, आईटी सेकेंड सेमेस्टर, फोर्थ सेमेस्टर, एमसीए सेकेंड सेमेस्टर, फोर्थ सेमेस्टर, छह सेमस्टर व एलएलबी की परीक्षा भी अबतक नहीं हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!