बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जारी जुबानी जंग बढ़ती ही जा रही है। कल यानि बुधवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा कंगना के ऑफिस पर जेसीबी चलने और तोड़फोड़ किए जाने के बाद से अभिनेत्री और भी ज्यादा आक्रामक हो गई हैं।
बीएमसी के एक्शन के बाद कंगना ने सीधे-सीधे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता के लिए अपनी विचारधारा को बेचने और शिवसेना से “सोनिया सेना” बनने के लिए तैयार है। इसके साथ कंगना रनौत ने मुंबई में अपने ऑफिस पर हुई कार्यवाही के बाद बीएमसी अधिकारियों को गुंडे बताया।
कंगना ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, ‘जिस विचारधारा पर बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था, आज वो सत्ता के लिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं। जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा, उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो।’
वही, एक और ट्वीट में एक्ट्रेस ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना बड़ा हमला बोलाते हुए लिखा, ‘तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं, मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ वंशवाद का एक नमूना हो।’