पटन आज भारत के प्रधानमंत्री अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के करेंगे। सूत्रों ने बताया कि भूमिपूजन के लिए अयोध्या पूरी तरह सज कर तैयार है। शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है।
सूत्रों ने जानकारी दी कि भारत के प्रधानमंत्री सम्भवतः कल सुबह दिल्ली से प्रस्थान कर 10:35 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन के बाद 12:15 बजे- रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण करेंगे। प्रधानमंत्री 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ और 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में सोमवार से 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान चल रही है। इस अनुष्ठान के पहले दिन यानि सोमवार को गौरी-गणेश की पूजा की गई। इसी क्रम में आज रामार्चा पूजा हो रही है। इस पूजा को काशी और अयोध्या के 9 वैदिक आचार्य संपन्न करा रहे है।
सूत्रों ने बताया है कि भूमि पूजन का कार्यक्रम कल 5 अगस्त बुधवार की सुबह 8 बजे शुरू होगी।