अभाविप ने छठा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

अभाविप ने छठा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

बनमनखी (पूर्णिया): छठा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बनमनखी नगर इकाई द्वारा अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान में फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए योग दिवस का आयोजन किया गया। मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अह्वान पर पूरी दुनियाँ ने योग को अपनाया और योग की महत्ता को समझा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 21 जून 2015 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया, जो हमारे लिए गर्व का विषय है। विद्यार्थी परिषद फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए योग दिवस का आयोजन किया है। अपने अपने घरों से भी काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने योग किया है। इस योगा कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से योग शिक्षक प्रवीण कुमार राम एवं सोनु कुमार मंडल ने महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए । इस अवसर पर अभाविप के प्रतियोगिता प्रमुख मिथिलेश कुमार यादव, कर्मवीर कुमार, मुकेश कुमार, रुदन कुमारी, आरती कुमारी, अनिता कुमारी, मनीष कुमार, राजेश कुमार, जय कुमार पासवान, बिजुल कुमार सहित अन्य आमजन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *