वीआईपी नेता विकास सिंह बड़हियावाले ने यूपी सड़क दुर्घटना में मृत मजदूरों के प्रति जताया शोक कहा – सरकार की की विफल नीतियों के कारण शहीद हुए मजदूर, उनके परिजनों को मिले 10 – 10 लाख मुआवजा

पटना, 14 मई 2020 : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में यूपी रोडवेज की बस कुचल कर छह मजदूरों की मौत और 4 मजदूरों के घायल होने पर विकासशील इंसान पार्टी के सवर्ण प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष विकास सिंह बड़हियावाले ने गहरा शोक व्‍यक्‍त किया और इसे सरकार की विफल नीतियों के कारण मजदूरों की शाहदत बताया। साथ ही उन्‍होंने सरकार से मृतकों के परिजनों को 10 – 10 लाख रूपये का मुआवजा, मृतक के परिवार से एक सदस्‍य को नौकरी और घायलों के लिए उचित मुआजवा की मांग की है।

विकास सिंह बड़हियावाले ने कहा कि बिहार के 10 मज़दूर पैदल घर आ रहे थे, सहारनपुर में यूपी रोडवेज की बस ने उन्हें कुचल दिया। छह लोगों की मौत हो गयी। मर्माहत हूं । यह दुर्घटना असल में यह हत्या है। देश और राज्य की सरकारें मिलकर इन सामूहिक नरसंहारों को अंजाम दे रही है। हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि इन मजदूरों के परिवारों का लालन – पोषण कैसे होगा? इन मजदूरों के श्रम से ही इनके घरों में चूल्‍हे जलते थे। इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार तत्‍काल मृतक के परिजनों को 10 – 10 लाख रूपये मुआवजा दे और उनके परिवार के एक सदस्‍य को नौकरी दे। साथ ही प्रवासी मजदूरों की सकुशल प्रदेश में लाने के लिए सरकार तत्‍परता दिखाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *